रिश्वत लेने की शिकायत के बाद एक एएसआई लाइन हाजिर

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के बीकानेर में एक पुलिस सहायक उपनिरीक्षक को रिश्वत मांगने एवं लेने की शिकायत के बाद लाइन हाजिर कर दिया गया हैं। बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने यह मामला सामने आने के बाद जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना में पदस्थापित सहायक उपनिरीक्षक सुगनचंद को लाइन हाजिर कर उनके विरुद्ध जांच के आदेश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुगनचंद द्वारा तिलक नगर में वैष्णो धाम मंदिर के पीछे रहने वाले एक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सेवानिवृत्त एएसआई रामकुमार से रिश्वत लेते हुए का वीडियो उजागर होने पर यह कार्रवाई की गई है। रिश्वत मांगे जाने की आडियो रिकॉर्डिंग भी जांच के लिए पुलिस को सौंपी गई है।

दोनों मामलों की जांच सुगनचंद को सौंपी गई

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) पवन भदौरिया को मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने जिस मामले में रिश्वत ली गई, उसकी पत्रावली को तलब कर लिया है। रामकुमार का अपने एक पड़ोसी और रोडवेज में इंस्पेक्टर जगदीश तथा उसके भाई के साथ काफी समय से विवाद चल रहा है। इनमें कई बार झगड़े होने पर मुकदमे भी दर्ज हुए। गत नौ जनवरी को दोनों पक्षों में एक बार फिर झगड़ा हुआ, जिस पर दस जनवरी को एक दूसरे पर फिर मुकदमे दर्ज कराए गए। दोनों मामलों की जांच सुगनचंद को सौंपी गई।

रामकुमार ने गत 23 मार्च को पुलिस अधिकारियों को शिकायत करते हुए बताया कि सुगनचंद उनके मामले में कार्रवाई करने के लिए दस हजार रुपए पहले ही ले चुका है और वे पांच हजार रुपए और मांग रहे है। 20 मार्च को पन्द्रह सौ रुपए और ले लिए। इसका आॅडियों एवं वीडियों भी बताया गया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।