टोक्यो (एजेंसी)। अंगद वीर सिंह बाजवा टोक्यो ओलंपिक्स की निशानेबाजी प्रतियोगिता के पुरुष स्कीट मुकाबले में रविवार को फाइनल में पहुंचने की होड़ में बने हुए हैं जबकि मनु भाकर और यशस्विनी सिंह देशवाल की जोड़ी महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने में विफल रही। बाजवा 75 में से दो लक्ष्य चूक गए और कॉउंटबैक पर वह 11वें स्थान पर हैं और दिन की समाप्ति पर शीर्ष छह निशानेबाजों के फाइनल में पहुंचने की उनकी उम्मीद बनी हुई है। असाका शूटिंग रेंज में बाजवा ने पहली तीन सीरीज में 25,24,24 के स्कोर किये और अब वह सोमवार को क्वालिफाइंग की आखिरी दो सीरीज में खेलने उतरेंगे। बाजवा के साथी निशानेबाज मैराज अहमद खान इस मुकाबले में शामिल 30 निशानेबाजों में 71 का स्कोर कर 25 वें स्थान पर हैं।
इस बीच मनु और यशस्विनी की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल महिला के फाइनल में नहीं पहुंच पायी। मनु को दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से क्वालिफाइंग राउंड में अपनी उपकरण में गड़बड़ी का सामना करना पड़ा जिससे उनका समय खराब हुआ। इसके बावजूद उन्होंने साहसिक वापसी की लेकिन दो अंकों से फाइनल से चूक गयीं । वह आखिरी शॉट में आठ का स्कोर ही कर पायीं और 575 के स्कोर के साथ अंतिम तालिका में 12वें स्थान पर रहीं । स्पर्धा में आठवां और अंतिम क्वालिफाइंग स्थान 577 के स्कोर पर गया।
यशस्विनी ने अपने आखिरी पांच शॉट्स में चार अंक गंवाए और वह मनु से एक अंक तथा एक स्थान पीछे रहीं। रूसी ओलम्पिक समिति की एथलीट विटालिना बत्साराश्किना ने 24 शॉट के फाइनल में 240.3 का स्कोर कर सोना जीता। पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में भारत के दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार क्वालिफाइंग राउंड में क्रमश: 26वें और 32वें स्थान पर रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















