पीएम मोदी ने कारगिल के शहीदों को याद किया

Kargil Martyrs Families

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल के शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। कारगिल विजय दिवस 1999 की कारगिल लड़ाई में शहीद हुए देश के रणबांकुरों के सम्मान में हर वर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है। प्रधानमंत्री ने सोमवार को एक ट्वीट संदेश में कहा कि हम उनके बलिदान को याद करते हैं। हम उनकी वीरता को याद करते हैं। आज कारगिल विजय दिवस पर हम अपने उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा करते हुए कारगिल में अपने प्राणों को न्यौछावर किए। उनकी वीरता हमें हर रोज प्रेरणा देती है। इस पोस्ट के साथ में पिछले वर्ष की अपनी मन की बात कार्यक्रम के कुछ अंशों का वीडियो भी साझा कर रहा हूँ।’

कारगिल विजय दिवस भारतीय के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। भारत के जांबाज रणबांकुरों ने इस दिन कारगिल की चोटियों पर डेरा जमाए बैठे घुसपैठियों और पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ा था। करीब दो महीने तक चले संघर्ष में भारतीय सेनाओं ने शानदार जीत हासिल की थी। गौरतलब है कि 22 साल पहले आज ही के दिन भारतीय सेना ने कारगिल की पहाड़ियों पर पाकिस्तान को खदेड़कर विजय हासिल की थी और इसी उपलक्ष्य में पूरा देश आज कारगिल विजय दिवस मना कर भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य को नमन कर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।

राहुल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कारगिल विजय दिवस की 22वीं सालगिरह पर देश के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीद सैनिकों को सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। गांधी ने ट्वीट किया कि हमारे तिरंगे की गरिमा में अपनी जान देने वाले प्रत्येक सेनानी को दिल से श्रद्धांजलि। देश की सुरक्षा के लिए आपके व आपके परिवारों के इस सर्वोच्च बलिदान को हम हमेशा याद करेंगे। जय हिंद।’

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।