नेशनल साइंस प्रतियोगिता में कल्पना चावला स्कूल की अनुष्का ने किया टॉप

Kharkhoda News
Kharkhoda News: नेशनल साइंस प्रतियोगिता में कल्पना चावला स्कूल की अनुष्का ने किया टॉप

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kalpana Chawla School: खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ की छात्रा अनुष्का ने नेशनल साइंस सेमिनार प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय, व अपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया। प्रतियोगिता 27 अगस्त को राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सोनीपत में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी खंडों से कुल 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें से अनुष्का पुत्री नरेंद्र ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनुष्का का चयन अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। विद्यालय पहुंचने पर अनुष्का व उसके तैयारकर्ता भौतिक विज्ञान अध्यापक मांगेराम को सम्मानित किया गया। Kharkhoda News

विद्यालय प्राचार्या उषा वत्स ने विजेता को बधाई देते हुए कहा कि अगर विद्यार्थी किसी भी काम को करने के लिए मन बना लेता है तो वह उसमें सफलता जरुर हासिल करता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बताया कि पूरे जिले में प्रथम आना अपने आप में एक गौरव की बात है। सभी विद्यार्थियों को भी ऐसे ही अपनी कड़ी मेहनत के साथ हर मुकाम को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Traffic Jam: 100 कि.मी. का लंबा ट्रैफिक जाम, 12 दिनों तक सड़क पर फंसे रहे लोग, फिर आगे जो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here