वर्ल्ड रैंकिंग कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा का आशु किर्गिस्तान रवाना

Kharkhoda News

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। वर्ल्ड रैंकिंग कुश्ती चैम्पियनशिप जो कि 1 से 4 जून 2023 को किर्गिस्तान में आयोजित हो रही है के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा (Kharkhoda) का पहलवान आशु किर्गिस्तान रवाना हुआ। इस प्रतियोगिता में आशु 67 किग्रा ग्रीको रोमन में भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व करेगा। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कुश्ती प्रशिक्षक टिंकू, नवीन लठवाल व साथी पहलवानों ने आशु को उपरोक्त प्रतियोगिता में पदक जीतने की शुभकामनाओं सहित रवाना किया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि आशु एक बेहतरीन पहलवान है। आशु ने अब तक अंतराष्ट्रीय स्तर पर 5 पदक व राष्ट्रीय स्तर पर 9 पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

आशु ने इसी वर्ष जगरेब ओपन कुश्ती प्रतियोगिता (Wrestling Competition) जो कि क्रोशिया में आयोजित हुई में भी कांस्य पदक व राष्ट्रीय गेमस कुश्ती में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। उपरोक्त वर्ल्ड रैंकिंग कुश्ती प्रतियोगिता में भी आशु से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि विद्यालय में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा 6 खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिसमें खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षक, खेल उपकरण एवं खेल किट की सुविधा प्रदान की गई है। भारतीय खेल प्राधिकरण एवं हरियाणा खेल विभाग के सहयोग के यहाँ के खिलाड़ी निरंतर अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– विश्व तंबाकू निषेध दिवस:- महीने भर तंबाकू के खर्च में कर सकतें है प्रतिदिन पौष्टिक भोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here