बाजार में दुकानदार से लूट का प्रयास नाकाम, शोर मचाने पर छोड़कर भागे बदमाश

Miscreants sachkahoon

वारदात के बाद दुकानदारों में भारी रोष

जुलाना (सच कहूँ न्यूज)। मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों(Miscreants) ने शुक्रवार देर सायं चाकू की नोंक पर जुलाना के मैन बाजार में स्थित दुकान के सामने से दुकानदार से रुपये का बैग छीनने का प्रयास किया। दुकानदार ने शोर मचाया तो अन्य दुकानदार भी वहां पहुंच गए। दुकानदारों को देखकर बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। दुकानदार लूट की वारदात से बच गया। यह घटना जुलाना के मैन बाजार में स्थित किरयाण स्टोर की दुकान की है।

जुलाना के पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वाली मार्केट में जुलाना के वार्ड नंबर 11 निवासी अमित शुक्रवार करीब सात-आठ बजे अपनी दुकान बंद कर रहा था। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग उसके पास आए और बीड़ियों का पुड़ा दुकानदार से मांगा। दुकानदार ने कहा कि वह दुकान बंद कर रहा है, दूसरी दुकान से ले लो। तभी एक बदमाश ने चाकू निकाला और दुकानदार की गर्दन पर रख लिया और दूसरा बदमाश दुकानदार के हाथ में लिए हुए बैग को छीनने लगा।

दुकानदार ने शोर मचाया, तभी अन्य दुकानदार भी वहां पहुंच गए। तभी लोगों को देखकर बदमाश (Miscreants) मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश श्ुारू कर दी है। दुकानदार अमित ने बताया कि बदमाशों ने चाकू दिखाकर उससे रुपये का बैग छीनने का प्रयास किया। बैग में 10 हजार रुपये के करीब रुपये थे। दुकानदारों के सहयोग से उसके रुपये लूटने से बच गए।

थाने पहुंचे दुकानदार, एसएचओ से सुरक्षा की लगाई गुहार

शनिवार को दर्जनों दुकानदार जुलाना थाना परिसर में पहुंचे और एसएचओ समरजीत से मिले। दुकानदारों ने एसएचओ से सुरक्षा की मांग की। व्यापारी एसोसिएशन के प्रधान रमेश जिंदल, दुकानदार मुरारी, गंगाराम, हरीओम, मन्नू व रोशन ने कहा ने कि चोरों के हौंसले बुलंद हैं। दुकान के ताले रात को चोर तोड़कर सामान चोरी कर लेते हैं और अब दुकान में पहुंच कर हथियार के बल पर रुपये भी छीनने लगे हैं। दुकानदार खौंफ के साये में अपना धंधा कर रहे हैं। जब मैन बाजार में दुकान पर ऐसी वारदात हो रही है तो आम आदमी का क्या हाल होगा। दुकानदारों ने एसएचओ से बाजार में गश्त बढ़ाने व सुरक्षा की मांग की। एसएचओ ने कहा दुकानदारों को आश्वासन दिया कि बाजार में गश्त बढ़ा दी जाएगी और जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here