पंकज खुराना हत्याकांड। गिरफ्तारी के लिए एसपी ने सीआईए टोहाना को सौंपी कमान

Pankaj Khurana sachkahoon

बैजलपुर व भूना में कई जगह पुलिस की दबिश

  • पांच महीने बाद भी तीन मुख्य हमलावरों को गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब

भूना (सच कहूँ न्यूज)। ठेकेदार पंकज खुराना(Pankaj Khurana) हत्याकांड में शामिल हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को सीआईए टोहाना को कमान सौंपी दी है। एसपी ने टोहाना सीआईए को तुरंत प्रभाव से हत्याकांड के फरार तीनों आरोपियों को काबू करने के दिशा निर्देश दिए हैं। सीआईए टोहाना के एसएचओ साधु राम के नेतृत्व में ठेकेदार पंकज हत्याकांड से से संबंधित मुकदमें को लेकर शनिवार को ही हमलावरों की गिरफ्तारी पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सीआईए टीम ने बैजलपुर व भूना में कई जगह जगजीत उर्फ जज व विक्रम नैन की तलाश के लिए दबिश दी। गौरतलब यह है कि ठेकेदार पंकज खुराना की हत्या के पांच महीने बीत जाने के बावजूद भी तीन मुख्य हमलावरों को गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो पाई। जिसको लेकर ठेकेदार के परिजन दहशत के माहौल में घर में दुबके हुए हैं। हमलावरों के खुलेआम घूमने के कारण हत्याकांड के मुख्य गवाह एवं मृतक के पिता सोमनाथ खुराना व बड़े भाई राजेश उर्फ राजा ने अपनी जान का खतरा हमलावरों से होने का हवाला देकर तीन दिन पहले ही एसपी फतेहाबाद को शिकायत पत्र देकर गिरफ्तारी की मांग की थी।

पीड़ित परिवार बोला, खुले आम घूम रहे आरोपी

पीड़ित परिवार का आरोप है कि पंकज(Pankaj Khurana) की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी एवं वारदात का मास्टरमाइंड जगजीत उर्फ जज भूना व विक्रम नैन बैजलपुर तथा अमन मलिक शामलो कलां खुले घूम रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया है कि हमलावरों को भूना व आसपास के एरिया में कई बार देखा जा चुका है। मगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है।

6 अक्तूबर की रात को की गई थी निर्मम हत्या

गांव खासा पठाना निवासी एवं ठेकेदार पंकज खुराना की 6 अक्तूबर की रात्रि को 8 बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर निर्मम हत्या कर दी थी। ठेकेदार के पिता सोमनाथ खुुुराना की शिकायत पर 7 अक्टूबर को अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। हत्या के मुख्य आरोपी एवं मास्टरमाइंड जगजीत उर्फ जज, अमन मलिक शामलो कलां व विक्रम नैन बैजलपुर सलाखों से बाहर खुलेआम घूम रहे हैं।

क्या कहते हैं सीआईए टोहाना एसएचओ

सीआईए टोहाना एसएचओ साधु राम ने बताया कि ठेकेदार पंकज खुराना हत्याकांड के मुकदमा नंबर 245 में फरार हमलावरों की गिरफ्तारी सीआईए टोहाना करेगी। पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद सीआईए टोहाना ने हत्या मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि हमलावरों के परिजनों व मोबाइल नंबर तथा परिचित लोगों के ठिकानों से संबंधित पहलुओं पर सीआईए टोहाना टीम काम कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।