शहीदी दिवस पर भगत सिंह यूथ क्लब पानीपत ने निकाला रोड शो

रोड शो से देशभक्ति का संदेश दिया, युवाओं ने नशा न करने की ली शपथ

  • सैकडो बाइक, जीप, गाड़ियों, ट्रैक्टरों के साथ निकाला रोड शो
  • शहर के नेताओ ने भी अलग अलग जगह रोड शो का स्वागत किया

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। जिले में आजतक इतना बड़ा रोड शो न कोई राजनिति पार्टी निकाल सकी (Martyrs Day) न को संस्था, भगत सिंह यूथ क्लब ने कर डाला कमाल आज तक के सभी रोड शो के तोड़े रिकॉर्ड।

यह भी पढ़ें:– मासूम भाई-बहन बली कांड: अदालत ने सभी दोषियों को सुनाई उम्रकैद

भगतसिंह के शहीदी दिवस पर वीरवार को शहर में निकाला गया रोड शो, 4 हजार युवाओं ने पीली पगड़ी पहनकर और हाथ में तिरंगा लेकर बाइक पर रोड शो निकाला। 23 मार्च को क्रांतिकारी शहीद-आजम भगत सिंह, शिवराम राजगुरु सुखदेव फांसी दी गई थी। शहीद भगत सिंह यूथ क्लब ने शहीदी दिवस पर रोड शो निकाला।देशभक्ति का जज़्बा पैदा करने का भी सार्थक प्रयास किया गया। यह नवां कोट गुरुद्वारा से शुरू होकर मॉडल टाउन गुरुद्वारा पहुंचा। इसमें शामिल 4 हजार युवाओं ने नशा नहीं करने की शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर्य सुरेश मलिक, नवीन नैन भालसी, हाजी साधना जी रहे।

हरियाणी इंडस्ट्री के कलाकार केडी रॉकस्टार सिंगर, राजू पंजाबी सिंगर, मनीष मस्त कॉमिडियन, एंडी जाट सिंगर, परदीप भाटी पधारे, इनके आते ही माहौल देखने लायक था, स्टेज पर सभी कलाकारों ने (Martyrs Day) भगत सिंह की जीवनी के बारे में अपने विचार प्रकट किए , साथी अपने गानों के माध्यम से युवाओं को देशभगति के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में प्रधान अविनाश मलिक, राजा उर्फ गोपी, मोहित मलिक, विशाल खोकर, युवराज बाल्यान, रजनी बेनीवाल, विक्की बतरा, अमृत खेरा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

सैकडो बाइक, जीप, गाड़ियों, ट्रैक्टरों के साथ रोड शो नवां कोट गुरुद्वारा से शुरू होकर हुड्डा सेक्टर 11/12, जीटी रोड, जाटल रोड से होता हुआ मॉडल टाउन पहुंचा। हुडा में पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी व सुरेंद्र रेवड़ी ने अपने निवास स्थान पर स्वागत किया, वही 8 मरले चौक पर कॉन्ग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ स्वागत किया, वही मॉडल टाउन में वरिष्ट कांग्रेसी नेता बुल्ले शाह के निवास स्थान पर स्वागत किया गया। विपुल शाह ने युवा कांग्रेस टीम के साथ इसमें शामिल हुए। इस दौरान शहर में जिधर से भी रोड शो गुजरा माहौल राष्ट्र भक्ति का बनाता रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।