अज्ञात वाहन से टकराई बाइक, गम्भीर घायल चालक की मौत

Hanumangarh News
Sanketik Photo

रावतसर थाना क्षेत्र के चक चार डीडब्ल्यूएम के पास हुआ हादसा

हनुमानगढ़। रावतसर थाना क्षेत्र के चक चार डीडब्ल्यूएम के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जयपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इस संबंध में रावतसर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार नत्थूराम (30) पुत्र नोरंगलाल मेघवाल निवासी निमला पीएस खुइयां ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 10 जुलाई को उसका चचेरा भाई विनोद कुमार पुत्र ठाकर राम मेघवाल निवासी निमला बाइक नम्बर आरजे 49 एसई 6014 से अपने खेत मालासर तहसील पल्लू के लिए सुबह 9 बजे के करीब घर से निकला था। Hanumangarh News

उसका चचेरा भाई मालासर से खेत बिजाई करवाकर रावतसर आया। उसके बाद वह रावतसर से खुद का व्यक्तिगत कार्य कर शाम करीब पांच बजे निमला अपने घर की तरफ निकला। रास्ते में चक चार डीडब्ल्यूएम के पास किसी अज्ञात वाहन के चालक ने अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर विनोद कुमार की बाइक के टक्कर मार दी। तभी वहां से जा रहे राकेश निवासी चार डीडब्ल्यूएम ने विनोद को रावतसर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। हालत ज्यादा हालत खराब होने के कारण उसके चचेरे भाई विनोद कुमार को चिकित्सकों ने हनुमानगढ़ रेफर कर दिया।

हनुमानगढ़ के राजकीय जिला चिकित्सालय से श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। श्रीगंगानगर के आरएएस हॉस्पिटल में तीन दिन भर्ती रखने के बाद विनोद कुमार को जयपुर के नीमस हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। नीमस हॉस्पिटल में दो दिन भर्ती रखने के दौरान सोमवार-मंगलवार रात्रि करीब 1.30 बजे विनोद कुमार की मृत्यु हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल विजय सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

गलत दिशा से आकर साइड में खड़ी कार के मारी टक्कर

हनुमानगढ़। कार को तेज गति व लापरवाही से चलाकर गलत दिशा में आकर दूसरी कार के टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। कोर्ट से प्राप्त इस्तगासा के आधार पर दर्ज हुए मुकदमे में नवदीप कड़वासरा पुत्र धर्मंेद्र कड़वासरा निवासी टाउन ने बताया कि वह 12 जून को अपने चाचा हरमेन्द्र के घर शंकर कॉलोनी, जंक्शन में किसी काम से पहुंचा। उसने अपनी कार नम्बर यूके 07 एएन 7705 चाचा के घर के आगे सड़क पर सही साइड पर खड़ी कर दी। तभी नितिश जोशी व पुरुषोतम शर्मा निवासी शंकर कॉलोनी, जंक्शन कार नम्बर आरजे 28 सीए 6685 में आए।

चालक ने वाहन को तेज व लापरवाही से चलाकर उसकी गाड़ी के पीछे टक्कर मार दी। इससे उसकी गाड़ी का करीब तीस हजार रुपए का नुकसान हो गया। उसने गाड़ी के नुकसान के संबंध में कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता किया तो इन लोगों की ओर से तेज गति से गलत दिशा में आकर उसकी कार में टक्कर मारकर कार को नुकसान कारित होना पाया गया। उसने इस संबंध में कार्रवाई करवाने के लिए जंक्शन पुलिस थाना में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।

कार सवार दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा

जांच अधिकारी की ओर से उसे थाना में बुलाकर नितिश व पुरुषोत्तम शर्मा से बात करवाई गई। इन दोनों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए उसके नुकसान की अदायगी के लिए समय चाहा। इस कारण उसने मांगे समय के अनुसार कोई कार्रवाई नहीं करवाई। लेकिन अब लोगों ने किसी प्रकार का हर्जाना देने से स्पष्ट इन्कार कर दिया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर नितिश जोशी व पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई कृष्णलाल के सुपुर्द की है। Hanumangarh News