कलायत (सच कहूँ न्यूज)। Kalayat News: क्लासर और मटौर के बीच बुधवार करीब सुबह 7 बजे एक निजी स्कूल वैन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 33 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति इस हादसे में घायल हो गया। परिजनो ने स्कूल वैन चालक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। Kalayat News
जानकारी के अनुसार गांव थूआ निवासी राजिंदर रोजाना की तरह अपने साथी सुरेश के साथ बाइक पर सवार होकर गांव ढूंढवा में काम के लिए जा रहा था। जैसे ही दोनों क्लासर और मटौर गांव के बीच रजवाहे पर पहुंचे तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार निजी स्कूल वैन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही राजिंदर की छाती और सिर पक्की सड़क पर जा लगा। वहीं साथ बैठा सुरेश कच्ची जगह में जा गिरा। राहगीरों तुरंत घायलों को कलायत के नागरिक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने राजिंदर को मृत घोषित कर दिया। जिला नागरिक अस्पताल में पहुंची मृतक की मां का रो रो कर बुरा हाल था। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सौंप दिया गया। Kalayat News
यह भी पढ़ें:– समाजसेवी द्वारा अपने जन्मदिन पर पौधारोपण कर दिया अलग संदेश