बिलासपुर (सच कहूँ न्यूज)। Welfare Works: बिलासपुर आश्रम छत्तीसगढ़ में परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार दिवस भंडारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पावन भंडारे की नामचर्चा में बड़ी संख्या में साध संगत आश्रम में पहुची और पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से खुशियों का खजाना हासिल किया। इस अवसर पर पूज्य गुरुजी की पावन शिक्षा पर चलते हुए 11 जरूरतमंद परिवारों को राशन का सामान (किट) एवं 20 गरीब लोगों को सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरित किये। इस अवसर पर ब्लाक के जिम्मेवारों ने साध संगत से आह्वान किया कि वे पूज्य गुरुजी के द्वारा चलाए जा रहे 167 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लें और जरूरतमंदों की सेवा करें। Chhattisgarh
 
  
  
 
यह भी पढ़ें:– Delhi Building Collapse: दिल्ली में बहुमंजिला बिल्डिंग में दबे लोगों के लिए मददगार साबित हुए ‘ग्रीन एस’ के सेवादार















