नेपाल के साथ जैव विविधता संरक्षण पर समझौते को मंत्रिमंडल की मंजूरी

Modi sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नेपाल सरकार के साथ जैव विविधता संरक्षण पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये जाने से सम्बन्धित पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इस समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के बीच गलियारों और परस्पर जुड़े क्षेत्रों को फिर से बहाल करना तथा ज्ञान एवं विभिन्न क्षेत्रों में सर्वोत्तम तौर-तरीकों को साझा करने सहित वन, वन्यजीव, पर्यावरण, जैव विविधता संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में सहयोग व समन्वय को बढ़ाना एवं मजबूत करना है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।