दुबई की साध-संगत ने किया 86 यूनिट रक्तदान

रक्तदान शिविर लगाने पर दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा सौंपा गया प्रशंसा प्रमाण-पत्र

दुबई (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु विदेशों में भी मानवता भलाई कार्यों को बढ़ चढ़कर गति दे रहे हैं। इसी कड़ी में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह की खुशी में दुबई की साध-संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जवानों ने थैलीसीमिया पीड़ित व जरूरतमंद मरीजों के लिए लतीफा हॉस्टिपल स्थिति ब्लड बैंक में 86 यूनिट रक्तदान किया। डेरा अनुयायियों द्वारा किए गए इस कार्य के लिए ब्लड बैंक टीम द्वारा रक्तदानियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। भंगीदास ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमें लोगों की जिंदगी बचाने की शिक्षा दी है। इसलिए हम समय-समय पर रक्तदान करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जब भी किसी मरीज को रक्त की आवश्यकता होगी तो वे आधी रात को भी रक्तदान के लिए तैयार खड़े हैं।

2016 से 2022 तक लगा चुके 17 रक्तदान कैंप

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार विश्वकांत इन्सां, पंकज इन्सां, राज इन्सं, रोहित इन्सां, सरदूल इन्सां, विशाल इन्सां, हरदीप इन्सां ने बताया कि रक्त की जरूरत को पूरा करने के लिए 2016 से 2022 अब तक 17 ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर हजारों यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया जा चुका है। रक्तदान के लिए हाल ही में दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र डेरा अनुयायियों को सौंपा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।