भारतीय सैनिकों के जज्बे ने जिताई कारगिल की जंग: खन्ना

Army, BJP, Tribute, Kargil Martyrs, Punjab

कारगिल के शहीदों को भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

होशियारपुर (राजीव शर्मा)। कारगिल विजय दिवस पर जिला भाजपा ने कारगिल की लड़ाई में अपनी शहीदी देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने हेतु भाजपा के जिला अध्यक्ष डा. रमन घई की अध्यक्षता में एक कार्यक्र म का आयोजन हुआ। कार्यक्र म में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

सैनिकों के जज्बे को सलाम

जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी योगेश कुमरा ने बताया कि खन्ना ने कार्यकर्ताओं को कारगिल घटनाक्र म तथा इसमें भारतीय सैनिकों के जज्बे व उनके द्वारा दी गई कुर्बानियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। खन्ना ने संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल की पहाड़ियों की ऊंटी चोटियां जिन पर दुश्मन छिपकर बैठा था तथा दुश्मन द्वारा गिराया गया एक छोटा सा पत्थर भी एक गोली की तरह लगता था, उन पहाड़ियों पर भारतीय सैनिकों ने अपने दृढ़ निश्चय और जज्बे के चलते किस प्रकार विजय पाई होगी यह शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।

पीढ़ियों में भी देश भक्ति हो

जिला अध्यक्ष डा. रमन घई ने बताया कि कारगिल विजय दिवस उन शहीदों को समर्पित है जिन्होंने कारगिल में अपनी कुर्बानी देकर भारत की मान मर्यादा को कायम रखा था। डा. घई ने कहा कि आज समय की मांग है कि हम उन शहीदों की कुर्बानियों को याद करें ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों में भी वैसा ही देश प्रेम का जज्बा पैदा हो।

खन्ना व डा. रमन घई के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर कारगिल वार के शहीदों को अपनी श्रद्धांजली दी तथा इसके बाद राष्ट्रीय गान से कार्यक्र म की समाप्ति की।

सरहदों की रक्षा में सक्षम है हमारी फौज

होशियारपुर भारत विकास परिषद ने जिला वार मैमोरियल ग्रीन व्यू पार्क में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद फौजियों को श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें शहीद हुए फौजियों को पुष्प अर्पित करते हुए संजीव अरोड़ा ने कहा कि हमारे फौजी जवान हमारी मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपना सब कुछ यहां तक कि अपना जीवन भी कुर्बान करने को हर समय तत्पर रहते है। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें इस बात की याद दिलवाता है कि हमारी भारतीय फौज सर्वोच्च बलिदान देकर भी भारत की रक्षा करने में सक्षम है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।