बिल्कुल फ्री है पीएम आवास योजना, मत दें पैसे

PM Housing Scheme, Application Free, Fraud, Government, Haryana

केंद्र सरकार ने योजना का लाभ लेने वाले आवेदकों से किया आह्वान

चंडीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत अपने आवास के लिए आवेदन करने वाले आवेदक किसी को भी कोई पैसे न दें क्योंकि यह योजना पूर्णतया नि:शुल्क है। किसी प्रकार की धनराशि एकत्र करने के लिए किसी भी व्यक्ति को अधिकृत नहीं किया गया है। भारत सरकार के आवास और शहरी, गरीबी उपश्रम मंत्रालय ने एक पत्र जारी कर आह्वान किया है कि योजना के तहत लाभ पात्र को सूचित किया जाता है पीएमएवाई (शहरी) के अंतर्गत आवास हेतु मांग का मूल्यांकन/पंजीकरण शहरी स्थानीय निकायों (शहरी) द्वारा नि:शुल्क किया जाता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए किसी भी व्यक्ति को पैसे का भुगतान न करें तथा न ही अपना ब्यौरा (जैसे आधार कार्ड / बैंक विवरण / फोन नम्बर / ई-मेल आईडी) आदि बताएं। ऐसी किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी संबंधी गतिविधि की सूचना तुरंत अपने निकटतम पुलिस स्टेशन में दें। उन्होंने बताया कि कुछ लोग (वैयक्तिक / संस्थाएं) प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत भावी लाभार्थियों के समक्ष लाभ प्रदान करने के धोखाधड़ी वाले प्रस्ताव रख रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।