कलेक्शन ऐजेंट से 26 लाख रूपए लूट की वारदात में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेजा

Panipat News
Panipat News : कलेक्शन ऐजेंट से 26 लाख रूपए लूट की वारदात में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेजा

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। Panipat News: सीआईए वन पुलिस टीम ने नांगलखेड़ी के पास कलेक्शन ऐजेंट से चाकू की नोक पर की गई 26 लाख रूपए लूट की वारदात में गिरफ्तार आरोपी वनराज भाई उर्फ विपुल निवासी वेड पाटन व दलीप भाई निवासी पदराडा पाटन गुजरात से पुलिस रिमांड के दौरान 20लाख रूपये व वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की। रिमांड अवधी पूरी होने पर पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। Panipat News

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए लूट की उक्त वारदात का पर्दाफास कर दोनों आरोपियों को 5 जुलाई को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था। वारदात में शामिल फरार इनके साथी आरोपियों को काबू करने व लूटी गई नगदी बरामद करने के लिए पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार को माननीय न्यायालय में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था।

आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था गिरोह का सरगना गिरफ्तार आरोपी वनवराज उर्फ विपुल है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि वह 2 साल पहले गांव में किरयाणा की दुकान चलाता था। उसमें घाटा हो गया। उस पर 13 लाख रूपये का कर्ज हो गया था। उसका छोटा भाई लक्ष्मण एक साल पहले पानीपत में एक कारोबारी के पास दो महिने कलेक्शन ऐजेंट की नौकरी करके गया था। भाई लक्ष्मण ने कुछ दिन पहले उसे बताया था कि पानीपत में उसी कारोबारी के पास गुजरात के जिला पाटन के गांव पदराडा निवासी जयेश बला भाई अब भी कलेक्शन ऐजेंट की नौकरी करता है। जयेश 20 से 30 लाख रूपये लेकर आता जाता है।आरोपी वनवराज ने कर्ज उतारने के लिए अपने छोटे भाई लक्ष्मण, साथी आरोपी दलीप व दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर साजिश रचकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। Panipat News

सभी आरोपी गुजरात से 23 जून को एक एक्सयुवी कार में सवार होकर पानीपत आए थे। यहा आने के बाद कलेक्शन ऐजेंट जयेश के मकान की रेकी की। 25 जून को जयेश सिवाह बस स्टैंड से ई रिक्शा में बैठकर घर जा रहा था। आरोपियों ने नांगलखेड़ी के पास ई रिक्शा का रास्ता रोककर जयेश के साथ मारपीट की और चाकू के बल पर पैसों से भरा बैग छीनकर गाड़ी सहित मौके से फरार हो गए थे।

यह है मामला | Panipat News

थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में गुजरात के पाटन जिला के गांव भदरडा निवासी जयेश पुत्र वाला भाई हाल किरायेदार सेक्टर 12 पानीपत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह मुकेश व गोविंद के पास कलेक्शन ऐजेंट की नौकरी करता है। 25 जून को वह रोहतक व गोहाना से करीब 26 लाख रूपए कैश कलेक्शन कर पीठू बैग में डालकर बस में सवार होकर पानीपत सिवाह बस अड्डा पर पहुंचा था। यहा से वह सुबह करीब 11:15 बजे ई रिक्शा में बैठकर अपने कमरे पर जा रहा था। नांगल खेड़ी फ्लाई ओवर के पास पहुंचा तो पानीपत की तरफ से रॉन्ग साइड एक सफेद रंग की एक्सयुवी कार आई। एक्सयुवी कार से दो युवक उतरे और चाकू दिखाकर उसे थप्पड़ मारे। उससे चाकू की नोक पर पैसों से भरा बैग छीनकर कार सहित मौके से फरार हो गए। जयेश कि शिकायत पर थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।

यह भी पढ़ें:– CM Flying Raid: कलायत बिजली निगम कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापामारी कर खंगाला रिकॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here