बशीर बोले – सेवा भाव से फिर से आए हैं यहां पर
- कुल 23 प्रत्याशियों ने भरे गए हैं पर्चे , दिग्गजों ने किए जीत के दावे
 
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Firozabad News: शुक्रवार को आखिरी दिन नामांकन की सरगर्मी रही। आज शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी तथा निर्दलीयों तथा विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। सर्वजन सुखाय पार्टी के प्रत्याशी विनीत यादव पुत्र तिलक सिंह यादव निवास यादव कॉलोनी शिकोहाबाद ने अपना नामांकन दाखिल किया। Firozabad News
उनके बाद एक दिन पहले ही बहुजन समाज पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार बनाए गए पूर्व मंत्री चौधरी बशीर पुत्र चौधरी हनीफ निवासी ढोलीखार थाना मंटोला आगरा ने अपने नामांकन पत्र दो सैट में निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन के समक्ष दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह जनसेवा भाव के संकल्प के साथ फिर से जनता के बीच आए हैं । विकास कराने के मन से वो यहां पर आए हैं । चुनाव में यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो वो लोगों के लिए काफी कुछ करेंगे। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– बंबीहा गैंग के दो सदस्य तीन पिस्तौल सहित गिरफ्तार















