विरोध करने वाले जान लें सीएए नहीं होगा वापस : Amit Shah

CAA will not return: Amit Shah

सीएए के समर्थन में शाह की लखनऊ में रैली, कहा (Amit Shah)

  • विपक्ष मुस्लिमों को भड़का रहा है

लखनऊ (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत अन्य विपक्षी दलों पर नागरिकता संशोधन कानून सीएए के बारे में भ्रम फैलाकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को साफ किया कि विरोध करने वालों को पता होना चाहिए कि सरकार किसी भी सूरत में सीएए को वापस नहीं लेगी। शाह ने यहां सीएए के समर्थन में आयोजित जन जागरण रैली में कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वाले विपक्षी दल सीएए को लेकर खास समुदाय के लोगों के बीच भ्रम फैला रहे है।

कांग्रेस के पाप के कारण धर्म के आधार पर भारत मां के दो टुकड़े हो गए

सीएए पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक रूप से प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने वाला कानून है और इसमें किसी भारतीय की नागरिकता वापस लेने का कोई प्रावधान नहीं है। बांग्लाबाजार क्षेत्र के रामकथा पार्क में गृहमंत्री ने कहा मैं दावे के साथ कहता हूं कि कांग्रेस ममता बनर्जी अखिलेश मायावती केजरीवाल इस बिल के खिलाफ भ्रम फैला रहे हैं।  मैं उनको चुनौती देता हूं कि वे इस कानून के बारे में किसी भी मंच पर चर्चा कर साबित करें कि सीएए किसी भी व्यक्ति की नागरिकता कैसे ले सकता है।

  • कांग्रेस के पाप के कारण धर्म के आधार पर भारत मां के दो टुकड़े हो गए।
  • इन आंख के अंधे और कान के बहरे लोगों को वहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार दिखाई नहीं दे रहा है।
  • मैं आज डंके की चोट पर कहने लखनऊ आया हूं।
  • जिसको जो करना है कर ले सीएए वापस नहीं होने वाला है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।