काम निर्धारित समय में किए जाने के दिए आदेश, विकास कार्यों की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा बर्दाश्त
- विकास कार्यों पर 3.35 करोड़ रूपये की राशि होगी खर्च
लुधियाना। (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल) राज्य के औद्योगिक हब्ब में सड़की बुनियादी ढांचे व हरियाला को बढ़वा देने के लिए कैबिनेट मंत्री डॉ. इन्द्रबीर सिंह निज्झर ने शनिवार को लगभग 3.35 करोड़ रुपये के विभिन्न सड़कों के पुर्ननिर्माण व पार्कों के नवीनीकरण प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।
यह भी पढ़ें:– सीएम मान लुधियाना का टोल प्लाजा बंद करवाएं : प्रो चावला
प्रोजेक्ट्स में 1.58 करोड़ रुपये की लागत से हैबोवाल मुख्य पुली (बुढ्ढे नाले पर पुल) से बुढ्ढे नाले के साथ-साथ रेलवे लाईनों तक सड़क का पुर्न निर्माण शामिल है, पुरानी जीटी रोड (नजदीक छावनी मौहल्ला व मन्ना सिंह नगर) पर करीब 1 करोड़ रुपये की लागत से हाल ही में बने 5 पार्कों का उद्घाटन व सैन जैन पब्लिक स्कूल नजदीक किला मौहल्ला में करीब 77 लाख रूपये की लागत से सड़क के पुर्न निर्माण का उद्घाटन किया। लुधियाना उत्तरी हल्के से विधायक मदन लाल बग्गा व लुधियाना केन्द्रीय हल्के से विधायक अशोक परासर पप्पी के साथ मंत्री डॉ. निज्झर ने कहा कि ‘आप’ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार शहर भर में बुनियादी ढांचे को समर्थन देने के लिए काम कर रही है। इसी के तहत शहर में भी करोड़ों रूपये के प्रॉजैक्ट लगाए जा रहे हैं।
डॉ. निज्झर ने बताया कि अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि वह काम निर्धारित समय में मुक्कमल करें व यह यकीनी बनाएं कि विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर लोगों को बेहतर बुनियादी ढ़ांचा व सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शहर में बहुत से विकास प्रॉजैक्ट चलाए जा रहे हैं। इस मौके विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी, विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू, विधायक राजिन्द्रपाल कौर छीना, विधायक दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल, विधायक हरदीप सिंह, नगर निगम कमिशनर डॉ. सेना अग्रवाल, इम्परूवमैंट ट्रस्ट (लिट) के चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर, कॉऊंसलर राकेश परासर सहित अन्य मौजूद थे। इस दौरान पुराने शहर के क्षेत्रों में आयोजित भगवान बाला जी की यात्रा में कैबिनेट मंत्री डॉ. इन्द्रबीर सिंह निज्झर व ब्रह्म शंकर जिम्पा ने भी शिरकत की।
कैबिनेट मंत्री निज्झर ने नगर निगम कमिशनर डॉ. सेना अग्रवाल द्वारा वित्तीय साल (2022-23) दौरान म्युंसिपल कॉरपोरेशन लुधियाना द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स की रिकार्ड तोड़ रिकवरी के लिए प्रशंसा की। 100 करोड़ रुपये की वार्षिक रिकवरी लक्ष्य के विरुद्ध एमसी लुुधियाना ने वित्तीय साल 2022-23 दौरान लगभग 125 करोड़ रुपये की वसूली की है। सरकार द्वारा साल 2013-14 में टैक्स लागू किए जाने के बाद किसी विशेष वित्तीय साल दौरान टैक्स का यह रिकॉर्ड अब तक की सबसे ऊंची वसूली है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।