शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में ‘कैरियर काउंसलिंग‘ कार्यक्रम आयोजित

Career Counseling Sachkahoon

विद्यार्थियों ने जानी चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारियां व चुनौतियां

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। बच्चों को भविष्य में अपने कैरियर के चयन (Career Counseling) हेतु शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा में एक कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रोग्राम का संचालन दिल्ली से आईसीएआई की सीए प्रिया बांसल द्वारा किया गया। इस प्रोग्राम में मुख्य वक्ता प्रिया बांसल ने वाणिज्य संकाय में बच्चों के कैरियर से संबंधित सभी आशंकाओं का समाधान करते हुए उन्हें चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने संबंधी सभी तरह की जानकारियां प्रदान की। Career Counseling

उन्होंने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए क्या-क्या तैयारियां करनी पड़ती हैं, कितना खर्च होता है। किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है तथा कैसे इन चुनौतियों से पार पाया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि सीए बनने के लिए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट, टेंनिंग तथा फाइनल परीक्षा को किस तरह से पास किया जा सकता है। उन्होंने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए अन्य संकायों से तुलनात्मक उदाहरण प्रस्तुत कर बच्चों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सरसा के प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां व प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने प्रिया बांसल को विद्यार्थियों के कैरियर संबंधी मार्गदर्शन हेतु उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।