दंगा भड़काने वाले नेताओं पर दर्ज हो केस : विज

Anil vij, Fear of Coronavirus

नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर विपक्षी पार्टियों पर लगाया औच्छी राजनीति का आरोप

  • ममता बनर्जी और सिंघवी पर भी साधा निशाना

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। नागरिक संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर हो रहे दंगों और आगजनी को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सख्त टिप्पणी की है। उनका कहना है कि जो हिंसा, तोड़फोड़, आगजनी हुई है और जो लोग मारे गए हैं। इस सब का केस विपक्ष के उन नेताओं पर दर्ज किया जाना चाहिए, जिन्होंने यह दंगा भड़काया है।

वहीं ममता बनर्जी के नागरिक संशोधन बिल को लेकर जनमत कराने संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि क्या ममता बनर्जी को देश के लोकतंत्र की संसदीय प्रणाली में विश्वास नहीं है। विज ने कहा कि जब इस बिल को लोकसभा और राज्यसभा ने पास कर दिया और ये कानून बन गया है तो अब जनमत संग्रह कराने की क्या जरूरत है।

कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी के भाजपा के शासन काल को आपातकाल घोषित करने वाले ब्यान पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि सिंघवी ने शायद इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी नहीं देखी है जिसमें अभिषेक मनु सिंघवी जैसे लोगों को बोलने की इजाजत नहीं थी। विज ने स्पष्ट किया कि हिंदुस्तान में किसी भी जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के लोगों पर इसका कोई प्रभाव नहीं है।

यह तो केवल पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में जो अल्पसंख्यक लोग हैं। जो वहां पर प्रताड़ित किए गए और हिंदुस्तान में आकर गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। उनको नागरिकता देने के लिए यह बिल पारित किया गया है। यह बिल किसी के खिलाफ नहीं है।

‘मुसीबत के वक्त 20-25 मिनट में पहुंचेगी पुलिस’ | Citizenship Amendment Act

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़/सच कहूँ)। प्रदेश में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार डायल 112 सुविधा 30 मार्च 2020 तक शुरू हो जायगी। गृह मंत्री अनिल विज पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। विज ने कहा कि डायल 112 सेवा शुरू करने का मकसद लोगों को जल्द से जल्द पुलिस सहायता उपलब्ध करवाना है।

  • शहरों में हेल्पलाइन पर फोन करने के बाद 20 मिनट और गांव में 25 मिनट में गाड़ी मौके पर पहुंचेगी।
  • नए वाहनों में एक स्ट्रेचर और फर्स्ट एड की पूरी सुविधा उपलब्ध होगी।

बैठक में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अरिंदम कुमार चावला सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।