Buddha Purnima: बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में लगाई छबील

Hanumangarh News
बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में लगाई छबील

Buddha Purnima: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। बुद्ध पूर्णिमा एवं डेरा बन्ना के अमर शहीद संत रामानंद की स्मृति में गुरु रविदास सेवा समिति की ओर से गुरुवार को जंक्शन में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर के सामने जलजीरे की छबील लगाई गई। सेवादारों की ओर से आ-जा रहे राहगीरों को मान-मनुहार कर जलजीरा पिलाया गया। इससे पूर्व मुख्य सेवादार बाबा रामसिंह ने क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं विश्व शांति के लिए अरदास की। Hanumangarh News

प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष रामपाल जाटव ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आमजन के लिए छबील लगाई गई है। शाम को खीर का लंगर लगाया गया। इस दौरान देवराज थापन, बलकेश सुमन, मोहनलाल कटारिया, प्रेमचंद मांड्या, श्यामलाल रंगा, सतगुरपाल बंगा, अमित कुमार, पंकज, महेन्द्र, ईश्वर, पूर्ण सिंह, मयंक, नीरज डोसीवाल, परविन्द्र कुमार आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

Personal Loans Offering: यदि नहीं हो रहा पैसों का जुगाड़ तो ये बैंक दे रहे हैं सबसे कम ब्याज पर पर्सन…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here