लंदन (सच कहूँ न्यूज)। संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी द्वारा चलाए गए कंपेन (Cleanliness Campaign) विदेशों में भी धूम मचा रहे हैं मानवता भलाई के तहत शुरू की गई ये मुहिम दुनिया के लिए भी मिसाल बन रही हैं। पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की इंग्लैंड (यूके) की साध-संगत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लंदन के अवेन्यू पार्क, क्रेनफोर्ड में स्वच्छता और पौधारोपण अभियान चलाया।
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स के 82 सदस्यों ने इन अभियानों में भाग लिया। इस दौरान साध-संगत ने पार्क की सफाई करते हुए 60 बैग कूड़ा निकाला और 100 पौधे रोपित करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सेवादारों ने कहा कि ये सब पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं की बदौलत ही संभव हुआ है। (Cleanliness Campaign)
यह भी पढ़ें:– रो रहे सतगुर तेरे विरह में नयन