अतिक्रमण हटाया तो चढ़े पानी की टंकी पर

Hanumangarh News
गांव बहलोलनगर के चक 44 एसएसडब्ल्यू का मामला

गांव बहलोलनगर के चक 44 एसएसडब्ल्यू का मामला | (Hanumangarh News)

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सदर पुलिस थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहलोलनगर के चक 44 एसएसडब्ल्यू में शुक्रवार को तीन जने पानी की टंकी (Water Tank) पर चढ़ गए। प्रशासन और ग्राम पंचायत की ओर से शुक्रवार सुबह गोशाला की जगह पर हुए अतिक्रमण हटाने से नाराज टंकी पर चढ़े तीनों ग्रामीणों ने उन्हें उक्त जगह से न हटाने की मांग की। मांग न माने जाने तक टंकी से नीचे उतरने से मना कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रशासन और ग्राम पंचायत बहलोलनगर की ओर से चक 44 एसएसडब्ल्यू में प्रस्तावित गोशाला की जगह पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। (Hanumangarh News)

अतिक्रमण हटाए जाने से नाराज (Angry) चक के वाशिंदे पवन पुत्र लालचंद पडग़ड़, कुलदीप पुत्र नत्थूराम व अनिल नामक शख्स गांव में बने ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए। उन्होंने नीचे कूदकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी। सूचना मिलने पर डबलीराठान चौकी से हैड कांस्टेबल मदनलाल व कांस्टेबल रामकिशन के अलावा पटवारी दीपक मौके पर पहुंचे और टंकी पर चढ़े तीनों जनों से समझाइश के प्रयास शुरू किए। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण टंकी के पास एकत्रित हो गए। करीब पौने घंटे की मशक्कत के बाद तीनों जने नीचे उतरने को राजी हो गए। तीनों के नीचे उतरने के बाद उनसे वार्ता चल रही थी।

यह भी पढ़ें:– कैराना में 18 लाख की स्मैक बरामद, महिला समेत छह तस्कर गिरफ्तार