Anil Vij: एक्शन में विज, अग्रोहा के डीएसपी रोहतास सिहाग सस्पेंड, लगाई क्लास ,बोले क्या तमाशा है ये ?

Anil Vij
Anil Vij जन परिवाद समिति की बैठक,शिकायते सुनते हुए गुस्से में लाल हुए विज Hisar

जन परिवाद समिति की बैठक,शिकायते सुनते हुए गुस्से में लाल हुए विज

सच कहूँ/संदीप सिंहमार।
हिसार। हिसार जिला प्रशासन के प्रशासनिक हॉल में आयोजित हुई जन परिवाद समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) आमजन की शिकायतों को सुनते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों पर गुस्सा झाड़ते नजर आए। उन्होंने सबके बीच में अधिकारियों को अपने पद व संविधान की शपथ तक याद दिला दी। अधिकारी भी मौन रहकर उनकी बातें सुनते रहे। Haryana News

…फिर एक्शन में दिखाई दिए गब्बर अनिल विज

तुरंत गृहमंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाई। इस दौरान एक शिकायत पर सुनवाई करते हुए गृहमंत्री विजने कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या तमाशा है ये? उन्होंने कहा कि मैंने संविधान की शपथ ले रखी है। मुझे मेरी शपथ याद है। आपको याद है या नहीं मुझे पता नहीं। एक शिकायत के दौरान अनिल विज़ अग्रोहा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक रोहतास से खासे नाराज नजर आए। विज ने डीएसपी रोहतास सिहाग ( DSP Rohtas Sihag) को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए।

नाराज़गी के चलते 4 माह बाद ग्रीन्वेंस कमेटी की मीटिंग लेने आए विज | Anil Vij

करीब 4 माह पहले जनवरी में जन परिवाद समिति की बैठक में गृह मंत्री अनिल विज पहुंचे थे। तब उन्होंने लापरवाही करने पर एक तहसीलदार सहित दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। लेकिन 2 माह बीत जाने के बावजूद भी प्रदेश सरकार ने उनके आदेश नहीं माने तो अनिल विज इस बात से कड़े नाराज हो गए थे। इस नाराजगी के बाद सरकार को एक्शन में आना पड़ा व हांसी के तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया था।

अपने आदेश लागू न होने से नाराज अनिल विज तब से लेकर अब तक हिसार में जन परिवार समिति की बैठक लेने के लिए नहीं आए थे। उसके बाद करीब 4 महीने बाद शुक्रवार को जान परिवाद समिति की बैठक उनकी अध्यक्षता में बैठक हुई। यहाँ भी एक एक शिकायत को गृह मंत्री अनिल विज ध्यान से सुन कर कार्रवाई के आदेश देते नजर आए। इस मौके पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। Anil Vij