वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पांचवें दिन छाए बच्चे

झिंझाना । मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित एसडीएस कॉन्वेंट स्कूल में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। जिसमे विजयी बच्चों को स्कूल प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा। सोमवार को मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित एसडीएस कॉन्वेंट स्कूल, में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पांचवें दिन सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया।

merath

जिसमें सीनियर वर्ग में वालीबाल फॉर बॉयज में सुभाष हॉउस प्रथम, कलाम हॉउस द्वितीय तथा विवेकानंद हॉउस तीसरे स्थान पर रहा, इसके बाद खो खो फॉर गर्ल्स में सुभाष हॉउस प्रथम, विवेकानंद हॉउस द्वितीय तथा भगत तृतीय स्थान पर रहा, इसके बाद म्यूजिकल चेयर फॉर गर्ल्स में तनु रावल प्रथम, रितिका द्वितीय तथा अद्विति आर्य तृतीय स्थान पर रही। इसके बाद सीनियर वर्ग रिले रेस फॉर गर्ल्स में विवेकानंद हॉउस प्रथम।

कलाम हॉउस द्वितीय तथा भगत हॉउस तृतीय स्थान पर रहा। इसके बाद सीनियर वर्ग रस्सा खींच फॉर गर्ल्स में सुभाष हॉउस प्रथम, भगत हॉउस द्वितीय तथा विवेकानंद हॉउस तृतीय स्थान पर रहा। उक्त प्रतियोगिताओं के विजेताओं को विद्यालय प्रधानाचार्य सतीश भटनागर एवं विद्यालय चेयरमैन लोकेश तोमर ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रविन्द्र मलिक, सुमित चौहान, शुभम चौहान, विनीत आर्य, दीपक कुमार, अरविन्द कुमार, अलका सैनी आदि स्टाफ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here