सीएम मान ने संभाली पंजाब की कमान, उम्मीवारों को करवाया जनता से रूबरू

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann: नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे सीएम मान

मोहाली (सच कहूँ/एमके शायना)। Bhagwant Mann: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के जेल में होने के चलते देश भर में प्रचार के बाद अब मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब पर अपना ध्यान केंद्रित करने जा रहे हैं। वीरवार को सीएम मान ने मिशन ‘आप’, 13-0 की शुरूआत की है। सीएम मान ने जीरकपुर में सभी 13 सीटों के प्रत्याशियों के साथ एक बैठक की, जिसमें एक-एक उम्मीदवार को लोगों के रूबरू करवाया गया। एक-एक करके सभी उम्मीदवारों की स्लाइड्स दिखा गई और उनके गुणों के बारे में जनता को बताया गया। Bhagwant Mann

हर क्षेत्र में रैली करेंगे सीएम मान: पंजाब में 13-0 का लक्ष्य पाने के लिए सीएम भगवंत मान हर लोकसभा हलके में जाएंगे। हर हलके में जाकर प्रचार करने की घोषणा सीएम मान ने पहले ही कर दी थी। चुनावों तक अब सीएम मान का पूरा फोकस पंजाब पर रहने वाला है।

पांच कैबिनेट व तीन विधायक मैदान में | Bhagwant Mann

हालांकि पंजाब में आप की सरकार है। इसके बावजूद आप में कैंडिडेट की कमी देखने को मिली। आप ने 13 सीटों में से आठ पर अपने मौजूदा मंत्री व विधायकों को उतारा है। वहीं दो सीटें तीन सीटें ऐसी हैं, जहां दूसरी पार्टियों से आए नेताओं को जगह दी गई है।

यह भी पढ़ें:– सेल्फी लेते किशोर की मौत, टंकी से नीचे गिरा