लुधियाना की अदिति टॉपर, प्रदेश भर में जिला अमृतसर रहा टॉप

Mohali News
Mohali News: लुधियाना: अदिति व अलीशा शर्मा को कंधों पर उठाकर खुशी मनाती छात्राएं।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित: लड़कियों ने फिर मारी बाजी, लड़कों को पछाड़ा

  • लुधियाना की अलीशा दूसरे व बाबा बकाला की करमनप्रीत तीसरे स्थान पर रही
  • 98.11 फीसदी लड़कियां हुई पास, लड़कों का पास प्रतिशत 96.47 रहा

मोहाली (सच कहूँ/एमके शायना)। Mohali News: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की ओर से 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस बार का पास प्रतिशत 97.24 फीसदी रहा है। इस बार भी परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने ही बाजी मारी है। पहले तीन स्थानों पर लड़कियां रही हैं। लुधियाना के स्कूल तेजा सिंह स्वतंत्र मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिमलापुरी की अदिति ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर इसी स्कूल की अलीशा शर्मा जिसने 650 में से 645 अंक प्राप्त किए। तीसरे स्थान पर बाबा बकाला (अमृतसर) की करमनप्रीत कौर रहीं, जिसने 645 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस बार भी रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है।

ग्रामीण क्षेत्रों का बेहतर प्रदर्शन | Mohali News

इस बार दसवीं में 98.11 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 96.47 रहा। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का परिणाम 97.58 फीसदी रहा। यह शहरी क्षेत्र के 96.60 फीसदी से अधिक है। पिछले साल दसवीं का परिणाम 97.54 फीसदी रहा था।

करीब तीन लाख विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा

पंजाब बोर्ड ने 13 फरवरी से 5 मार्च तक दसवीं की परीक्षा आयोजित करवाई थी। करीब तीन लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। बोर्ड की तरफ से राज्य का पास प्रतिशत और मेरिट सूची जारी की गई। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम शुक्रवार सुबह ही देख पाएंगे। Mohali News

190 स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोका

इस साल फेल होने वाले स्टूडेंट्स की गिनती 394 है। जबकि 7166 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जो री-एपेयर में अपने परिणाम को सुधार सकते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स को जल्द से जल्द पंजाब बोर्ड से संपर्क कर जरूरी डॉक्यूमेंट पूरे कर री-एपेयर के लिए अप्लाई करना होगा। वहीं, 190 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिनके परिणाम को किसी कारणवश वद-हेल्ड किया गया है।

अमृतसर प्रथम तो फतेहगढ़ साहिब अंतिम स्थान पर

जिलों की बात करें तो अमृतसर का परिणाम सबसे बेहतर रहा है। यहां पास प्रतिशत 99.24% दर्ज की गई है। जबकि पठानकोट में 99.24% , तरनतारन में 99.13% रही है। वहीं फतेहगढ़ साहिब में पास पर्सेंट 94.15% और लुधियाना में 95.27 % बच्चे ही पास हुए हैं।

एक हफ्ते बाद मिलेगी डीएमसी | Mohali News

बोर्ड के अनुसार विद्यार्थियों को www.pseb.ac.in पर लॉगिन करना होगा। इस संबंध में बोर्ड के सचिव अविकेश गुप्ता ने बताया कि नतीजे जारी कर दिए गए हैं। करीब एक हफ्ते के बाद डीएमसी डिजिलॉकर पर उपलब्ध करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:– सेल्फी लेते किशोर की मौत, टंकी से नीचे गिरा