धरने पर बैठे पंच-सरपंचों को सीएम खट्टर का 2 टूक जबाव

Haryana News
Manohar Lal Khattar

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंचायत कार्यों में ई-टेंडरिंग व्यवस्था के खिलाफ सरपंचों के शुरू हुए ‘तालाबंदी’ अभियान के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पंचायतों के लिए ई-टेंडर के नाम पर कुछ नेता राजनीति कर रहे हैं, जो सही नहीं है।

उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि हरियाणा में अब पढ़े-लिखे पंचायत सदस्य हैं जो अफसरों से काम करवाने में सक्षम हैं, वे ऐसे नेताओं की राजनीति अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगी, उन्होंने कहा कि आईटी का प्रयोग करना आज की पंचायते भली-भांति जानती हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में कई जगह सरपंचों ने पंचायतों के अधिकार दो लाख रुपये तक के कार्यों तक सीमित करने के खिलाफ खंड विकास, पंचायत अधिकारी कार्यालयों को ताले जड़े हैं और मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।