मंहगाई को लेकर कांग्रेस वर्करों ने निकाला पैदल मार्च

foot march regarding inflation sachkahoon

कहा, मंहगाई ने आम आदमी को झिंझोड़ दिया

  • बहुत हुई मंहगाई की मार, बस करो मोदी सरकार

पंचकूला (चरन सिंह)। लुभावने व झूठे वायदे कर सत्ता पर काबिज हुई मोदी सरकार का कहना है कि कांग्रेस ने देश को कुछ नहीं दिया जबकि हमारे देश में बड़े-बड़े अस्पताल, विश्वविद्यालय, पीजीआई, भाखड़ा नांगल डेम, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट बड़ी परियोजनाएं कांग्रेस कि देन है। वहीं वर्ममान समय में मौका परस्त मौजूदा सरकार इस सम्पति को अपने चहेतों को लूटाने में लगी हुई है। उक्त शब्द कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने जनजागरण अभियान के तहत कालका कांग्रेस कार्यालय में कहे। चौधरी ने कहा कि भाजपा ने कुछ लीज पर, कुछ ठेके पर सभी संस्थाओं को अपने चाहवान पूजींपति मित्रो में बांट दिया है।

कहा कि 2014 से पहले जब कांग्रेस का राज था तो बीजेपी के नेता अपने कपड़े ऊतार मंहगाई ने मार दिया बोल कर प्रदर्शन किया करते थे। आज जब भाजपा का राज है तो गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल, सरसो का तेल, खाने-पिने के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं लेकिन सरकार के नुमाईंदे इस पर कुछ नही बोलते। आज मंहगाई ने आम आदमी को झिंझोड़ कर रख दिया है। वहीं कांग्रेस वर्करो ने हाथो में तख्त व बैनर लिए बहुत हुई महगांई की मार बस करो मोदी सरकार, खट्टर मोदी गरीब विरोधी, तेल की कीमत वापिस लो, मोदी गो मोदी गो, तेल के खेल में मोदी फेल के नारे लगा कांग्रेस कार्यलय से लेकर गांधी चौंक, कमेटी चौंक, मेन बाजार से रामबाग रोड तक मंहगाई के विरोध में पैदल मार्च निकाला।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here