जरूरतमंद परिवार की बेटियों की शादी में विधायक ने दी आर्थिक मदद

MLA gave financial help in marriage sachkahoon

दैनिक जरूरत का सामान किया भेंट

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू द्वारा अपने निजी कोष से चलाई जा रही लाडली विवाह सहायता योजना के तहत रविवार को महम हल्के के गांव भराण में जरूरतमंद परिवारों की दो बेटियों को शादी में दैनिक जरूरत का समान उपहार स्वरूप भेट किया। दरअसल जरूरतमंदों परिवारों की बेटियों की शादियों में योगदान देने के लिए विधायक बलराज कुंडू द्वारा अपने निजी कोष से लाडली विवाह सहायता योजना चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत उनकी तरफ से बेटियों को शादियों में दैनिक जरूरत का सामान उपहार स्वरूप भेंट किया जाता है और अभी तक इस योजना के तहत कुल 3694 निर्धन परिवारों की बेटियों की शादी में सहायता कर चुके हैं। इससे पहले विधायक खिलाड़ियों को भी आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा चुके है। इस मौके पर परिवार व गांव के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।