हिसार में कोरोना विस्फोट

हिसार में कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले

हिसार (सच कहूँ न्यूज) हरियाणा के हिसार में कोरोना (corona) संक्रमण के 20-20 नये मामले सामने आए हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि जिला में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 87 तथा रिकवरी रेट घटकर 98.01 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि जिला में 10 लाख एक हजार चार लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 64 हजार 03 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 62 हजार 729 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 45 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।

देश में कोरोना संक्रमण से 15 मरीजों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 15 मरीजों की (corona) मौत हुई है और सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी के बीच संक्रमण के 4,783 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 327 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,66,24,653 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 1,802 की वृद्धि हुई है।इसके अलावा, महाराष्ट्र में 546, दिल्ली में 471, उत्तर प्रदेश में 293, राजस्थान में 282, हरियाणा में 278, छत्तीसगढ़ में 267, ओडिशा में 200, तमिलनाडु में 188, पंजाब में 104, हिमाचल प्रदेश में 63, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 60, गुजरात में 45, आन्ध्र प्रदेश में 39, पुड्डुचेरी में 38, चंडीगढ़ में 32, मध्य प्रदेश में 28, झारखंड में 25, सिक्किम में 23, बिहार में 22, तेलंगाना में 13, मेघालय में पांच, अंडमान और निकोबार द्वीप, गोवा, लद्दाख और नागालैंड में क्रमश: एक-एक सक्रिय मामले बढ़े हैं तथा महाराष्ट्र में नौ जबकि गुजरात में दो, दिल्ली, केरल, राजस्थान और तमिलनाडु में क्रमश: एक-एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here