Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पुलिस की नई रणनीति, पटियाला में लगे पोस्टर

Amritpal Singh

चंडीगढ़। वारिस पंजाब के संगठन के प्रमुख खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी रहस्य बनी हुई है। पंजाब पुलिस अब अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए नई रणनीति बना रही है। पुलिस अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए जनता का सहयोग मांग रही है। इसलिए इनाम का लालच भी दिया जा रहा है। इसके तहत पुलिस अमृतपाल सिंह के पोस्टर लगाकर लोगों से सहयोग मांग रही है। बटाला और अमृतसर के बाद अब पटियाला में भी अमृतपाल सिंह के पोस्टर लगे हैं। ये पोस्टर पटियाला के गुरुद्वारे के बाहर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर सूचना देने वाले को उचित इनाम देने की बात कही गई है।

मुखबिर को नाम न छापने का आश्वासन | Amritpal Singh

गौरतलब है कि पहले अमृतपाल सिंह के पोस्टर बटाला और फिर अमृतसर रेलवे स्टेशन पर लगाए गए थे। उसके बाद ये पोस्टर अटारी बॉर्डर पर ही चिपका दिए गए। अब ये पोस्टर पटियाला में भी लगाए गए हैं। पुलिस ने दो फोन नंबर 9872575156 और 8288075637 जारी किए हैं। मुखबिर को नाम न छापने का आश्वासन भी दिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।