मंडलायुक्त महोदया, किसान बेहद परेशान, उनके साथ न्याय करो: बिजेंद्र सिंह 

Bijendra-Singh
  • – भाकियू के कई जनपदों से आए जिला अध्यक्षों नेे मेरठ कमिश्नर को अपने- अपने जनपदों के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया
  • मेरठ मंडलायुक्त से मिले आधा दर्जन भाकियू जिलाध्यक्ष,किसानों की 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

गाजियाबाद(सच कहूँ / रविंद्र सिंह)। भाकियू के गाजियाबाद (Bhakiyu) ,मेरठ , बागपत, हापुड़ ,नॉएडा, बुलंद शहर  के जिला अध्यक्ष  मेरठ मण्डल कमिश्नर सेल्वा कुमारी जयराजन  से मिले और किसानों की समस्याओं को लेकर उन्हें  पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। भाकियू के गजियाबाद जिलाध्यक्ष चौधरी  बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में भाकियू के हापुड़ जिलाध्यक्ष   दिनेश खेड़ा ,मेरठ जिला अध्यक्ष एडवोकेट  अनुराग चौधरी , हर्ष चहल, जिला बागपत अध्यक्ष चौधरी प्रताप सिंह गुर्जर, नॉएडा से अनित कसाना, बुलंद शहर के एडवोकेट अरब  सिंह आदि जिलाध्यक्ष मंडलायुक्त से मिले। सभी भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्षों ने अपने-अपने जनपद के किसानों की समस्याओं को मेरठ मंडल कमिश्नर के सामने रखा और जल्दी समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की है। इस दौरान बिजेंद्र सिंह ने मेरठ कमिश्नर से कहा कि किसानों को न्याय दे दो मंडलायुक्त महोदया  किसान आज के समय में बेहद  परेशान  है।

bku

जिले के अधिकारी किसानों का  काम नहीं कर रहे। (Bhakiyu) अधिकारी प्रश्न करेंगे और ऊपर से भगवान की मार ने किसान की कमर  तोड़ दी  है । हालत यह है कि  किसान निराश होकर आत्महत्या तक करने को मजबूर है। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. को सौंपे गए पांच सूत्रीय ज्ञापन में भाकियू जिलाध्यक्षों ने  कहा कि एक अप्रैल-20 23 को मोदीनगर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस  में किसान ने  आत्महत्या, जिला प्रशासन के रवैये से परेशान होकर ,मोदीनगर एसडीएम  के समक्ष कर ली थी। उसके परिवार के साथ न्याय करते हुए  परिवार को 25 लाख रुपए मुआवजा व  नौकरी और  उसकी जमीन का मामला तत्काल सुलझाया जाए।

और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट जल्दी मंगाई जाए। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। किसानों का बकाया गन्ना भुगतान,मोदीनगर मिल से मय ब्याज दिलवाया जाए। खेतों में घूम रहे आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए। बे -मौसम  बारिश से किसानों की फसलों के हुए नुकसान की एवज में उचित मुआवजा दिया जाए। और  ट्यूबवेल के बिजली बिल सही कराये जाए। मेरठ मंडल कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे.ने भाकियू के  जिला अध्यक्षों को समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।