भिवानी में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला की मौत

Corona

अस्थमा, किडनी रोग से थी पीड़ित (Corona)

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। अस्थमा और किडनी रोग से पीड़ित तोशाम निवासी 87 साल की महिला की (Corona) कोरोना के चलते मौत हो गई। विभाग ने बुजुर्ग के संपर्क में आए सभी परिजनों के बुधवार को सैंपल लिए। इन सभी की कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव आई है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम और परिजनों ने पी.पी.ई. किट पहनकर तोशाम में महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तोशाम निवासी सावित्री देवी (87) पिछले 20 साल से अस्थमा की बीमारी से पीड़ित थी। इसके अलावा उसे किडनी और उच्च रक्तचाप की भी समस्या थी। जब उसे सांस लेने में दिक्कत हुई तो उसे 21 सितंबर को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसे आराम होने पर 23 सितंबर को डिस्चार्ज कर दिया। इसके बाद उक्त महिला की 25 सितंबर को फिर से हालत बिगड़ गई तो परिजन उसे हिसार के उसी अस्पताल में दोबारा ले गए। वहां उनका उसी दिन कोरोना सैंपल लिया, जिसमें अगले दिन वे कोरोना पॉजिटिव मिली।
इससे पहले उक्त महिला का छाती का एक्स-रे किया तो उसके फेफड़ों में इंफैक्शन पाया गया। जब उस महिला की हालत खराब होने लगी तो उसे वहां वेंटीलेटर पर रखा गया। मगर उसकी हालत में सुधार होने की बजाय और खराब होने लगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए परिजनों ने उक्त महिला को गुडगांव के एक अस्पताल में ले जाने के लिए उक्त अस्पताल से डिस्चार्ज करा लिया। मगर उक्त महिला ने गुड़गांव जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। जिला स्तर पर कोरोना से होने वाली मौतों का ब्यौरा एकत्र करने वाली टीम की इंचार्ज डा. संध्या गुप्ता ने बताया कि उक्त महिला पिछले 20 साल से अस्थमा से पीड़ित थी। इसके अलावा उक्त महिला को सांस लेने में दिक्कत, किडनी और उच्च रक्तचाप से संबंधित बीमारियां भी थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।