चिंताजनक: राजस्थान में ओमिक्रॉन संक्रमित की मौत, वैक्सीन की लगवाई थी दोनों डोज

Omicron

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। देश में ओमिक्रॉन का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। सरकार नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट पर है। इस बीच राजस्थान के उदयपुर में एक बुजुर्ग नए वेरिएंट से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस बुजुर्ग व्यक्ति ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हुई थी, और उनकी कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव भी आ चुकी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुजुर्ग की उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में इलाज चल रहा था। 15 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनकी कोरोना की जांच करवाई थी। रिपोर्ट आने पर ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी। गौरतलब है कि देश में अब तक 1200 से अधिक ओमिक्रॉन के नए केस आ चुके है।

सभी को पूरी तरह सावधान होकर कोविड से करना चाहिए बचाव : गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओमिक्रोन के मामलों पर जाहिर की गई चिंता का जिक्र करते हुए कहा है कि अब हम सभी को पूरी तरह सावधान होकर कोविड से बचाव करना चाहिए। गहलोत ने आज कहा कि डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने ओमिक्रोन के मामलों पर चिंता जाहिर कर कहा है कि दुनिया में ओमिक्रोन के मामलों की सुनामी आ सकती है। दिल्ली, मुंबई, जयपुर समेत तमाम बड़े नगरों में कोविड के तेजी से बढ़ते मामले भी इसी ओर इशारा करते हैं। अब हम सभी को पूरी तरह सावधान होकर कोविड से बचाव करना चाहिए। उन्होंने सभी से अपील की कि वैक्सीन अवश्य लगवा लें। साथ ही, मास्क एवं सोशल डिस्टैसिंग के कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा कि यदि सब सहयोग करेंगे तो कोविड के मामले बढ़ने से रोके जा सकेंगे एवं सरकार को सख्ती नहीं करनी पड़ेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here