Subhas Chandra Bose’s Birth Anniversary: हनुमानगढ़। किसान छात्रावास में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ की गई। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष ने युवाओं को माय भारत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने युवाओं से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने, लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाने तथा नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवन अपनाने की अपील की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समिति अध्यक्ष श्योचंद घिंटाला रहे। Hanumangarh News
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्रावास अधीक्षक मोहन सुथार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रेरणादायी व्यक्तित्व और राष्ट्र के प्रति उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नेताजी का जीवन साहस, त्याग और देशभक्ति का जीवंत उदाहरण है। युवाओं को उनके बताए मार्ग पर चलकर उनके अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान मौजूद युवाओं और अतिथियों ने नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं नारा लेखन का आयोजन भी किया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम में हंसराज कड़वासरा, नरेश नुइयां, नरेंद्र महरिया, सौरभ राहड़, अमित खीचड़, रामनिवास सुथार, युवराज सिंह, अरविंद राठी, साहिल कुमार, हरवीर, मोहित, उमेश कुमार, संदीप महिया, पवन गिर, अनिल कुमार, परमजीत, हर्ष कुमार, विनोद कुमार, राजेश कटारिया, सुभाष चंद्र, हेमंत कस्वां, रामकिशोर, चंद्रसेन, पंकज कुमार, धीरज, मदन, सतपाल मौजूद रहे। Hanumangarh News















