एसकेडी के छात्र दीपक कस्वां राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

हनुमानगढ़। (सच कहूँ न्यूज) श्री खुशालदास विश्वविद्यालय के कृषि संकाय में स्नातकोत्तर के छात्र दीपक कस्वां को राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान, हैदराबाद (मैनेज-कृषि एवं किसान मंत्रालय भारत सरकार का स्वायत्त संगठन) की ओर से दिल्ली में आयोजित नेशनल एग्रीपर्नुरशिप अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय को उत्तर भारत के लिए लघु एवं मध्यम स्तर के उद्यमियों को मार्गदर्शन के लिए इनक्यूबेशन सेंटर की मान्यता मंत्रालय की ओर से दी हुई है। इस विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में दीपक कस्वां किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन की तकनीक की जानकारी दे रहे हैं। दिल्ली में आयोजित समारोह में कृषि में उद्यम के लिए पूरे भारत वर्ष से एक हजार उद्यमियों ने हिस्सा लिया। दीपक कस्वां ने राजस्थान में दूसरा स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें:– आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा बाइक बरामद

इनको पुरस्कार स्वरूप 25 हजार रुपए नकद व प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इस समारोह में मैनेज के महानिदेशक डॉ. पी चन्द्रा, संयुक्त सचिव, कृषि एवं किसान मंत्रालय भारत सरकार शुभा ठाकुर, जनरल मैनेजर नाबार्ड निविदिता तिवाड़ी, सीजीएम एसबीआई शान्तनु पान्डे, निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार संजीत कुमार की ओर से सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के अधिष्ठाता प्रो. आरए मीना ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुशल मार्गदर्शन से दीपक कस्वां की तरह कई और उद्यमी भी आगे आएंगे और नए उद्योग स्थापित करेंगे। इससे क्षेत्र के लोगों की आय में वृद्धि होगी एवं समाज व क्षेत्र में भी एक नई पहचान मिलेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here