आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा बाइक बरामद

हनुमानगढ़। (सच कहूँ न्यूज) फाइनेंस कंपनी कार्यालय के सामने खड़ी बाइक चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए जंक्शन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा मोटर साइकिल बरामद कर ली। मामले की जांच कर रहे एएसआई कुंजीलाल मीणा ने बताया कि विकास सैनी (23) पुत्र जगदीश प्रसाद सैनी निवासी सीकर खण्डेला दो नम्बर चुंगी खण्डेला जिला सीकर ने 26 जनवरी को मुकदमा दर्ज करवाया था कि वह भारत फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। उसने 25 जनवरी को अपनी मोटर साइकिल नम्बर आरजे 23 क्यूएस 3699 जंक्शन में रेलवे ओवरब्रिज के नजदीक स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के कार्यालय समक्ष खड़ी की थी।

यह भी पढ़ें:– लॉरेंस गैंग के नाम पर दो पार्षदों व चिकित्सक से मांगी फिरौती

शाम करीब सात बजे बाइक संभाली तो नहीं मिली। कोई अज्ञात जना बाइक चोरी कर ले गया। जांच अधिकारी के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व मुखबिर तंत्र के आधार पर बाइक चोरी करने वाले की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमरदीप सिंह उर्फ अमर (22) पुत्र मुक्खासिंह मजहबी निवासी गांव बालेवाला जिला फिरोजपुर के रूप में हुई। उसकी निशानदेही पर बाइक बरामद की। शनिवार को न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।