हमसे जुड़े

Follow us

19.2 C
Chandigarh
Sunday, January 25, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी दिल्ली-NCR मे...

    दिल्ली-NCR में अगले तीन दिन तक रोजाना आएगी आंधी, फिलहाल गर्मी से राहत नहीं

    Delhi-NCR, Storms, Daily, Next, Three, Days

    नई दिल्ली (एजेंसी)। कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी के बीच बुधवार रात एक बार फिर से आंधी आने की संभावना है। गुरुवार और शुक्रवार को भी आंधी चल सकती है। हालांकि बारिश नहीं आएगी, लेकिन शनिवार को हल्की बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। बुधवार की शुरुआत उमस और गर्मी के साथ हुई। हालांकि, कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई, लेकिन इसका कोई खास असर नहीं हुआ। बुधवार सुबह हवाओं के चलने से कुछ देर तक राहत तो मिली, लेकिन फिर उमस की शुरुआत हो गई है।

    इस बीच मंगलवार को भी उमस से दिल्लीवासी परेशान रहे। तेज धूप के कारण दिन भर लोग पसीना भी पोछते रहे। अधिकतम तापमान मंगलवार को सामान्य से एक डिग्री अधिक 41.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नमी का स्तर अधिकतम 62 और 39 फीसद रहा।मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को शाम और रात के समय 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 और 31 डिग्री के आसपास रहेगा।