दिल्ली पुलिस ने किया मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार

People beat up and handed over to the police Addict running away snatching money

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त आर. पी.मीणा ने शुक्रवार को बताया कि एक सूचना के आधार शहजादा उर्फ राजा (24), कपिल देव उर्फ फरमान (22), अकील उर्फ फितकार (23) और शादाब उर्फ बाबूलाल (23) को गिरफ्तार किया गया है। यमुनापार के वेलकम क्षेत्र के निवासी शहजादा और फरमान दिल्ली से मोटरसाइकिलें चोरी कर उत्तर प्रदेश में मेरठ निवासी अकील और शादाब को बेचते थे। इनकी निशानदेही पर चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गई। पुलिस उपायुक्त का कहना है दिल्ली के ये दोनों वाहन चोर नशे और शराब के आदि हैं।

नशे की लत के कारण शुरू में वे मात्र 1000 रुपए में चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचा करते थे। बाद वे मेरठ के अकील एवं शादाब के संपर्क में आये और फिर उन्हें एक मोटरसाइकिल के 700 से 8000 रुपए मिलने लगे। वे शराब की लत पूरी करने के लिए चोरी की वारदात करते थे। उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से राजधानी के वेलकम, उस्मानपुर, गांधीनगर गोविंदपुर और जामिया थानों में इस साल की वाहन चोरी की आठ वारदातों को सुलझा लिया गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।