अब गांव-गांव जाकर पानी जांचेगा विभाग

Water Quality

पानी के नमूने लेकर की जाएगी केमिकल व बेस्ट्रोलॉजिकल जांच

झज्जर(सच कहूँ न्यूज)। गांव में होने वाली पेयजल आपूर्ति के पानी की गुणवत्ता जांच के लिए वीरवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से मोबाईल टेस्टिंग लैब रवाना की गई। अधीक्षण अभियंता अमित श्योकन्द ने मोबाईल वाटर टेस्टिंग वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला कंसलटेंट श्याम अहलावत ने बताया कि यह वाटर टेस्टिंग लैब करीब महीने भर तक झज्जर जिले के विभिन्न गांवों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के विभिन्न वाटर सोर्स से सेम्पल लेकर उनके नमूनों की जांच करेग। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता अमित श्योकन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि वाटर टेस्टिंग लैब का मुख्य उद्देश्य गाँव में मौके पर ही सेम्पल लेकर उस पानी की गुणवत्ता जांच करना है ताकि पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता के बारे में आम जन में यह विश्वास पैदा हो कि विभाग उनके स्वास्थ्य के मामले में कोई लापरवाही नहीं होने देने के प्रति कृत संकल्प है।

उन्होंने बताया कि मोबाईल लैब में पानी की केमिकल व बैक्टिरिया जाँच संबंधित 10 तरह के टेस्ट किये जायेंगे। जिसमें पानी का पीएच लेवल, फ्लोराइड की मात्रा,टर्बीटी,क्लोराइड, आयरन, जींक आदि जांचा जाएगा। वहीं पानी में बैक्टिरीया की जांच भी इसमें शामिल रहेगी जिसमें मुख्य रूप से ई-कोलाई मुख्य रूप से शामिल है। इस अवसर पर एसडीओ विभोर दुहन, बीआरसी मीनू वत्स, बीआरसी विक्रम, केमिस्ट आदि सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

मोबाईल वाटर टेस्टिंग लैब जिले भर के गाँव से लेगी सेम्पल

कार्यकारी अभियंता रुपेशचंद्र ने बताया कि यह मोबाईल लैब जिले के सातों ब्लॉक के विभिन्न गाँव से सेम्पल लेगी। जिसमें संबंधित ब्लॉक के जेई व उस गांव के पम्प आॅपरेटर की भागीदारी सुनश्चित की जाएगी। प्रत्येक वाटर सेम्पल संबंधित पम्प आॅपरेटर द्वारा साइन कर वेरिफाई करने के बाद ही कलेक्ट किया जाएगा। इस अवसर पर जिला कंसलटेंट श्याम अहलावत ने बताया कि विभाग की डब्लएसएसओ टीम सेम्पलिंग कार्य में सहयोग करेगी इसके साथ ही ग्रामीणों को विभाग की इस मुहिम के बारे में जानकारी देगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here