दिलबाग सिंह बने किसानों के लिए प्रेरणास्त्रोत

डिप्टी कमिशनर ने की प्र्रगतिशील किसान की प्रशंसा, अन्य किसानों को भी नयी तकनीकें अपनाने की की अपील

पटियाला(सच कहूँ न्यूज )। पटियाला जिले के गांव धरेड़ी जट्टां का प्रगतिशील किसान दिलबाग सिंह धान की सीधी बिजाई और पराली का सही निपटारा कर अपनी 6 एकड़ जमीन में सफलतापूर्वक खेती कर अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन रहा है। अपने 5 सालों के कृषि तर्जुबे सांझे करते प्रगतिशीली किसान दिलबाग सिंह ने कहा कि वह गेहूं की बिजाई धान के अवशेष को आग लगाए बिना करता आ रहा है, जिससे खेतों में खाद का प्रयोग प्रतिदिन कम हो रहा है और उत्पादन में पहले के मुकाबले अधिक अधिक विस्तार होने लगा है। शिक्षा विभाग में सेवाएं निभा रहे दिलबाग सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही विद्यार्थियों को पर्यावरण प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया है और अपने खेतों में सीधी बिजाई कर और पराली को आग लगाए बिना गेहूं की बिजाई कर अन्य किसानों को भी जागरूक कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वह 6 एकड़ में धान की सीधी बिजाई कर रहे हैं और वह खेतों में खड़े अवशेष में छिट्टा देकर गेहूं की बिजाई करते हैं, जिससे गेहूं की बिजाई का खर्च भी घटता है और तकरीबन आधा थैला प्रति एकड़ के हिसाब से यूरिया की भी बचत हो जाती है और पर्यावरण भी साफ-सुथरा रहने के साथ-साथ ्रमित्र कीड़े भी सुरक्षित रहते हैं। उन्होंने बताया कि धान की सीधी बिजाई वाले खेतों में फसल का उत्पादन भी अच्छा होता है। उन्होंने बताया कि वह और 4 एकड़ में मल्चर द्वारा पराली की संभाल भी कर रहे हैं और सुपर सीडर द्वारा गेहूं की बिजाई कर रहे हैं। डीसी साक्षी साहनी ने प्रगतिशील किसान दिलबाग सिंह सहित घान की सीधी बिजाई करने पर पराली का सही निपटारा करने वाले किसानों की प्रशंसा करत कहा कि पर्यावरण को दृषित होने से बचाने के लिए हर किसान को आगे आने की जरूरत है, ताकि पर्यावरण की संभाल के साथ-साथ पानी की बचत की जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।