पूज्य गुरू जी के आगमन पर साध-संगत ने मनाई खुशी

दो ब्लॉकों की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चाएं आयोजित, साध-संगत ने की शिरकत

खन्ना/पायल(दविन्दर सिंह )। डेरा सच्चा सौदा के दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज जी के पावन महारहमोंकर्म माह और पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी में आज ब्लॉक खन्ना और पायल की साध-संगत की ओर से अपने ब्लॉकों में नामचर्चा कर गुरूयश गाकर खुशी मनाई गई। इस मौके नामचर्चा पंडालों को बहुत खूबसूरती से सजाया गया था। ब्लॉक खन्ना की नाम चर्चा ललहेढ़ी रोड पर स्थित नामचर्चा घर(मलकपुर) में हुई जो ब्लाक भंगीदास रजनीश कुमार इन्सां की तरफ से और पायल ब्लॉक की तरफ से गाँव टौंसा में 15 मैंबर सिकन्दर सिंह इन्सां के घर में करवाई गई, जो ब्लॉक भंगीदास सुखदेव सिंह इन्सां की तरफ से पवित्र नारा लगाकर शुरू करवाई गई। इस मौके कविराजों ने शब्द बोले।

इस उपरांत विमल कुमार इन्सां (सीए) और 45 मैंबर सुखदेव सिंह इन्सां की तरफ से साध संगत को व्याख्या के रूप में संत -महापुरुषों के अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। इसके बाद 45 मैंबर सुखदेव सिंह इन्सां और जिम्मेवार सेवादारों ने साध-संगत को इस पवित्र महा रहमोंकर्म माह और पूज्य गुरू जी के आगमन की बधाई देते कहा कि साध-संगत ने अफवाहों से सचेत रहना है, दरबार संबंधी सही जानकारी के लिए दरबार के आॅफिशियल चैनलों और सच-कहूँ अखबार को फॉलो करना है और इस के बिना हमने नेकी भलाई के कार्याें को और भी गति देनी है। इस मौके साध-संगत की तरफ से भी दोनों हाथ खड़े कर एकता में रहने और भलाई कार्यों को बढ़चढ़ कर करने का आश्वासन दिया गया। इस मौके ब्लॉकों के समूह 25 मैंबर, 15 मैंबर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहन, गाँवों शहरों के भंगीदास, सुजान बहनें और काफी संख्या में साध-संगत मौजूद थी। इस दौरान सरकार की कोरोना महामारी सम्बन्धित हिदायतों का पूरा ध्यान रखा गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।