डेरा अनुयायियों की स्नेह व दुआ बन गई मरीजों की ‘दवा’

इस कलयुग में वो लोग भागों वाले होते हैं जो मालिक की औलाद की नि:स्थ्वार्थ सेवा करते हैं और उनके मां-बाप भी भाग्यशाली होते हैं, जिनके बच्चे सेवा करते हैं। ऐसे जीवों को मालिक अंदर-बाहर कोई कमी नहीं आने देता। किसी को भी दु:ख दर्द तकलीफ में तड़फता देखकर उसमें शामिल होना और उसे दूर करना ही सच्ची इंसानियत है। इसलिए हमेशा हमेशा इंसानियत को बुलंद रखों।
-पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां।

‘शुभकामना’ मुहिम के साध-संगत ने जाना मरीजों का कुशलक्षेम, बांटी फ्रूट किटें

करनाल(सच कहूँ/विजय शर्मा)। रविवार को एक बार फिर डेरा श्रद्धालुओं की सेवाभावना को देख हर कोई इनका कायल था। हर जुबां से बस ये हीं निकल रहा था कि धन्य हैं ये सेवादार जो इस स्वार्थी युग में भी निस्वार्थ सेवा की मिसाल पेश कर रहे हैं। मौका था करनाल जिले में डेरा श्रद्धालुओं द्वारा ‘शुभकामना’ मुहिम के तहत अस्पतालों में असहाय मरीजों को फ्रूट कीट वितरण का। इस दौरान शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोस विंग के सेवादारों ने मरीजों से उनका हाल चाल जाना और भगवान से उनकी अच्छी सेहत की शुभकामना की। इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीज ये देख कर हैरान थे, कि ये कौन हैं जो हमारी सुध लेने आए हैं।

ये न तो हमारे रिश्तेदार हैं न जान पहचान वाले। फिर भी इनका स्नेह व प्यार पाकर ऐसा लगता है मानो स्वयं खुद खुदा उनकी तकलीफ कम करने आया हो। इस दौरान मरीजों का कहा कि बडे बुजुर्ग कहा करते थे, जब आप बीमार या तकलीफ में हो और कोई अपना बस अपके साथ खड़ा रहे, तो आप में एक नई ऊर्जा का संचार हो जाता है, आप अपने दु:खों को भूल जाते हो। कुछ ऐसा ही आज मुझे महसूस हुआ है। हां फर्क सिर्फ इतना है कि ये मेरे अपने नहीं हैं। पूज्य गुरु जी के इन सेवादारों ने जो स्नेह व दुआ दी है वो दवा से ज्यादा काम करेगा।

पूज्य गुरु जी ने दी हमें इंसानियत की शिक्षा

आज के युग में वैसे तो इंसानियत की बातें करना बहुत मुश्किल है लेकिन डेरा सच्चा सौदा के 7 करोड़ लोगों से ज्यादा श्रद्धालुओं में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की बदौलत मानवता कूट-कूट कर भरी है। पूज्य गुरु जी ने ही हमें जीवन का सही अर्थ समझाया और बताया कि इंसानियत ही हमारा धर्म है। मानवता की सेवा सर्वोपरि है फिर चाहे वो अपना हो या कोई पराया।
-नरेश इन्सां, हरियाणा 45 मैंबर कमेटी सदस्य।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।