हमसे जुड़े

Follow us

15.9 C
Chandigarh
Saturday, January 24, 2026
More
    Home देश Welfare Works...

    Welfare Works: बद्दी की साध-संगत ने जरूरतमंद बच्चों को बांटे गर्म वस्त्र, मानवता की मिसाल पेश की

    Baddi News
    Baddi News: बद्दी की साध-संगत ने जरूरतमंद बच्चों को बांटे गर्म वस्त्र, मानवता की मिसाल पेश की

    बद्दी (सच कहूँ न्यूज़)। Welfare Works: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक नगर बद्दी में साध-संगत द्वारा सर्दी के मौसम में जरूरतमंद बच्चों के लिए गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस नेक पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को ठंड से बचाना और उनके चेहरों पर मुस्कान लाना था। कार्यक्रम के दौरान साध-संगत के सेवादारों ने बड़ी संख्या में बच्चों को स्वेटर, जैकेट, टोपी और मोजे वितरित किए। वस्त्र पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर साध-संगत के सदस्यों ने कहा कि सेवा और परोपकार ही सच्ची भक्ति है, और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना उनका निरंतर प्रयास रहेगा। Baddi News

    स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि साध-संगत समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्य कर समाज को नई दिशा देती है। कार्यक्रम के दौरान अनुशासन, प्रेम और भाईचारे का सुंदर उदाहरण देखने को मिला। साध-संगत के प्रतिनिधियों ने बताया कि भविष्य में भी शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण से जुड़े ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि जरूरतमंद वर्ग को हर संभव सहायता मिल सके।

    यह सेवा कार्य न केवल बच्चों को ठंड से राहत देने का माध्यम बना, बल्कि समाज में मानवता, करुणा और सहयोग की भावना को भी मजबूत करने का प्रेरणास्रोत साबित हुआ। इस अवसर पर 85 नंबर राजवीर इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक नीलम इन्सां, 15 मेंबर सुखदेव इन्सां और गांव प्रेमी सेवक अजय इन्सां, 85 मेंबर बहन जी पिंकी, और अंजू बहन जी, 15 मेंबर परमजीत बहन जी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें:– Rozgar Mela: इन 61 हजार युवाओं की हो गई मौज, पीएम मोदी ने दिए नियुक्ति पत्र