Tree Plantation: धरा को हरा-भरा करने के लिए मेरठ की साध-संगत ने उत्साह से किया पौधारोपण

Meerut News
Meerut News: धरा को हरा-भरा करने के लिए मेरठ की साध-संगत ने उत्साह से किया पौधारोपण

मेरठ (सच कहूँ/रकम सिंह)। Tree Plantation: जिला मेरठ की साध-संगत ने बुधवार को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन एमएसजी अवतार दिवस की खुशी में पौधारोपण अभियान चलाया। साध-संगत में पौधारोपण को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सामुहिक रूप से साध-संगत ने पौधा रोपण की सराहना की। दरअसल पूज्य गुरुजी की रहनुमाई में डेरा सच्चा सौदा अब तक करोड़ोें पौधे लगा चुका है। इतना ही नहीं साध-संगत पेड़ पौधोें की संभाल करती है जब तक की वह विशालकाय पेड़ का रूप धारण न कर ले। साध-संगत ने कहा कि पूज्य गुुरु जी की पावन शिक्षाओं का अनुसरण किया जा रहा है। Meerut News

यह भी पढ़ें:– बार-बार दिन ये आए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here