डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने घायल को अस्पताल पहुँचकर बचाई जान

Pundri News
घायल व्यक्ति को अस्पताल लेते हुए व इलाज करवाते हुए डेरा अनुसायी।

पूण्डरी (सच कहूँ न्यूज)। एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र की साध-सगंत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता भलाई के 159 कार्यों में हमेशा आगे रहती है। इसी क्रम में ब्लॉक पूंडरी की साध-संगत ने घायल को अस्पताल पहुँचाकर उसकी जान बचाई। जानकारी के अनुसार हाबडी रोड पर ईंट भट्ठे के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक जा रहे थे। मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और मोटरसाइकिल फिसल गई। Pundri News

हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और दो को मामूली चोटें आई। गंभीर रूप से घायल युवक सड़क पर तड़प रहा था, लेकिन राहगीर गुजरते रहे। तभी वहां से एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र पूण्डरी में जीरी की सेवा करके सेवादार घर जा रहे थे। रणबीर सिंह इन्सां, रामशरण इन्सां व मेवा इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए उनको तुरंत कार में बैठाकर पूण्डरी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हादसे में घायल बिट्टू निवासी बालक की हालत ज्यादा गंभीर थी, इसलिए डाक्टरों ने उसे कल्पना चावला हास्पिटल करनाल रैफर कर दिया। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने इसकी सूचना उनके घर पर दी।

सूचना मिलते ही घायल का भाई व पिता वहां पहुँच गए। बिट्टू के भाई और पिता ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व तीनों सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद किया। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने कहा कि ये सब पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं की बदौलत हुआ है। Pundri News

यह भी पढ़ें:– SYL Canal dispute: SYL मुद्दे पर भगवंत मान ने दिया बड़ा बयान