फिर मानवता के काम आए डेरा अनुयायी, 3 यूनिट रक्तदान

Dera-followers-Hansi sachkahoon

हांसी (सच कहूं/मुकेश)। डेरा अनुयायी दिन-रात की परवाह किए बिना मानवता की सेवा में जुटे हुए हैं, सेवादार महिलाएं भी इस नेक काम मे किसी से पीछे नहीं है। जैसे-जैसे डेंगू का प्रकोप अपने चरम पर पहुंच चुका है वैसे ही मरीजों में प्लेटलेट्स की संख्या कम होने की वजह से आम मरीजों की जान पर बनी हुई है। ऐसे समय में जब मरीज के परिजन ब्लॅड बैंकों में प्लेटलेट्स के लिए जाते हैं तो ब्लॅड बैंक उन्हें डेरा अनुयायियों का पता बता देते हैं।

ऐसे में डेरा अनुयायी जरुरतमंद की मदद के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं। हाँसी ब्लॉक की साध संगत भी दिन-रात मानवता की सेवा में जुटी हुई है और लगभग हर रोज ही किसी ने किसी जरुरतमंद की मदद के लिए प्लेटलेट्स उपलब्ध करवाने के लिए खूनदान करती रहती है। शुक्रवार को भी स्थानीय एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के लिए तीन डेरा अनुयायी सेवादार बहनों ने खूनदान किया। ये सेवादार महिलाएं खूनदान करने के लिए स्थानीय मंगलम लैब में पहुंचे। खून दान करने वालों में ममता सैनी इन्सां, सुनील कुमारी इन्सां व मोनिका इन्सां रही।

ममता इन्सां ने बताया कि वह यहां खून दान करने के लिए पहुंची है और बहुत अच्छा अनुभव महसूस कर रही है। वहीं पर मोनिका इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए वह हर 3 महीने में खूनदान करता रहती है। गौरतलब है कि एक अन्य मरीज के लिए कुछ दिन पहले भी साध संगत ने खून दान किया था, जिसके बाद उनकी हालत में काफी सुधार हुआ है। साध-संगत के इसी जज्बे की डॉक्टर और मरीज के परिजन प्रशंसा कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।