नव वर्ष की शुरूआत इस तरह करते हैं डेरा श्रद्धालु

Welfare Work

मलोट (सच कहूँ/मनोज)। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के ‘पावन अवतार महीने’ की शुरुआत के अवसर पर जहां देश व विदेशों में रहती साध-संगत ने जरुरतमंदों की मदद कर खुशी मनाई। वहीं ब्लॉक मलोट की साध-संगत द्वारा भी मानवता भलाई कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए रविवार को ‘पावन अवतार महीने’ की शुरुआत के अवसर पर जरुरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया।

जानकारी देते ब्लॉक भंगीदास गौरख सेठी इन्सां, 15 मैंबर सतपाल इन्सां (जिम्मेवार), शंभु इन्सां, प्रदीप इन्सां, संजीव भठेजा इन्सां, कमल इन्सां, गुरभिंदर सिंह इन्सां, सौरव जगा इन्सां, जसविंदर सिंह इन्सां (जसा), रमेश इन्सां (भोला), सुजान बहनें नगमा इन्सां, निर्मला इन्सां, सरोज इन्सां, परमजीत इन्सां, कोमल इन्सां व कमल इन्सां के अलावा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग की जिम्मेवार बहनें रीटा गाबा इन्सां, प्रवीन इन्सां व सुमन इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा में जनवरी महीने का बहुत महत्व है क्योंकि इस महीने में पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज ने अवतार धारण कर साध-संगत को निहाल किया।

जिम्मेवारों ने बताया कि साध-संगत के सहयोग से जरुरतमंद परिवारों को राशन वितरित कर पवित्र अवतार महीने की खुशी सांझी की गई है व राशन वितरित करने की शुरुआत जिम्मेवार सेवादार कुलवंत सिंह इन्सां, 45 मैंबर पंजाब बहन किरण इन्सां, बहन सतवंत इन्सां, बहन अमरजीत कौर इन्सां, 45 मैंबर पंजाब हरपाल इन्सां (रिंकू) व कुलभूषण इन्सां ने की। जिम्मेवारों ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे 147 मानवता भलाई कार्यों के तहत पिछले वर्ष भी 617 जरुरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया था और आज जनवरी महीने की शुरुआत के अवसर पर 32 जरुरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया है और आगे भी इसी तरह मानवता भलाई के कार्य बढ़-चढ़कर किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि साध-संगत अपनी हर खुशी जरुरतमंदों की मदद करके ही मनाती है।

मानवता के सच्चे योद्धे हैं डेरा अनुयायी : प्रिंसिपल

स्थानीय न्यू गोबिंद नगर स्थित चंद्र मॉडल हाई स्कूल के मैनेजिंग डॉयरैक्टर कम प्रिंसिपल चंद्रमोहन सुथार ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मानवता के सच्चे योद्धे हैं क्योंकि यह सेवादार अपने कार्यों की परवाह न करते हुए व अपने घर की जिम्मेवारियों को भूलकर मानवता भलाई कार्यों को पहल के आधार पर करते हैं। पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए मानवता भलाई कार्यों में दिन रात लगे हुए हैं इसलिए ये सेवादार मानवता को समर्पित सच्चे योद्धे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।